बैंक में गोला बनाकर लोगों को जागरूक करेंः डीएम 
रूद्रपुर। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने एसडीएम, बैंकर्सो के साथ वीडियो काॅनफ्रेंस के माध्यम से बताया है कि बैंको में अत्यधिक भीड देखी जा रही है। उन्हांेने कोविड-19 कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुये सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने बैंकर्स से बैंकों में समाजिक दूरी का पालन करने हेतु बैंक में गोला बनाकर लोगों को जागरूक करें। उन्होने कहा कि जो बैंक इसका अनुपालन नही करेगा उनके खिलाफ आवश्यक कार्यावाही की जायेगी। उन्होने बैंकर्सो  को निर्देश देते हुये कहा वे अपने-अपने बैंको में होर्डिंस व बैनर के माध्यम से लोगों को समाजिक दूरी, एटीएम से धनराशि आहरित करने व अन्य जानकारी का उल्लेख करें ताकि लोग अनावश्यक भीड न लगाये। उन्होने कहा कि बैंकों में लोगों की सहायता के लिये वाॅलन्टियर नियुक्त करें तथा लोगों को अधिक से अधिक एटीएम के माध्यम से धनराशि आहरित करने को पे्ररित करें। उन्होने अग्रणी जिला प्रबन्धक केडी नौटियाल को निर्देश दिये है कि सभी बैंको की सूची उपलब्ध कराये व बैंकों को समाजिक दूरी का अनुपालन कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने बैंको से कहा कि यदि कोई व्यक्ति समाजिक दूरी में व्यवधान उत्पन्न करता है तो पुलिस हैल्प लाइन न0-112 पर सूचित करें। जिलाधिकारी द्वारा वीडियो काॅन्फेंसिंग के माध्यम से बाटे जा रहे खाद्यान व क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं के छिडकाव आदि की भी जानकारी ली गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, ओसी एनएस नबियाल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र आदि उपस्थित थे।